चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार करने के एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर के जरिये धन्यवाद अदा किया है। चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा है ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पापा की अंतिम यात्रा में किए गए सहयोग के लिए हृदय से आभार। सर आपने पापा की अंतिम यात्रा के लिए सभी व्यवस्था बिना मांगे की। बेटे के तौर पर मैं एक मुश्किल समय से गुजर रहा हूँ। आप के साथ से हिम्मत और हौसला दोनो बढ़ा है।’
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को देखते हुए चिराग पासवान के इस ट्वीट के राजनीतिक गलियारे में कई मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल चिराग पासवान की भाजपा और पीएम मोदी से नजदीकी बिहार चुनाव में चर्चा का विषय बन गया है। लोजपा NDA से अलग होकर चुनाव लड़ रही है।