मुजफ्फरपुर में सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिसमें अनियंत्रित बोलेरो ने मुज़फ्फरपुर सीतामढ़ी एनएच 77 के छपरा चौक के पास एक साइकिल सवार को रौंद दिया. इस घटना में उसकी मौके पर मौत हो गई है.
घटना की सूचना के बाद मौके पर मीनापुर थाना की पुलिस पहुंच गई है. फ़िलहाल, मृतक की पहचान नही हो पाई है.मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामपुर हरि का बताया गया है. इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. जिस वजह से लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया है.