बिहार के डीजीपी पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने मंगलवार को अपनी राजनीतिक पारी के बारे सोशल मीडिया द्वारा खुलकर बात की। चुनाव लड़ने के सवाल पर गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि क्या ये अवैध है? उन्होंने कहा कि कोई भी इंसान चुनाव लड़ सकता है। अगर मैं ऐसा करूँ भी तो क्या यह गलत है? उन्होंने कहा कि मैं बिहार के किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकता हूं, वह भी निर्दलीय। 14 सीटों से चुनाव लड़ने का ऑफर है, लेकिन मैंने अभी राजनीति में जाने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। जो भी होगा मैं पहले अपने लोगों से सलाह मशविरा करूंगा फिर इसका ऐलान करूंगा।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मुझे बहुत प्यार करती है और मैं कहीं चुनाव लड़ा तो जीत भी सकता हूं। उनका कहना है कि चुनाव और मेरे वीआरएस को जोड़ना गलत है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ हर रोज अफवाह उड़ाकर मुझे विवादित बनाया जा रहा है। मेरे खिलाफ विपक्ष, चुनाव आयोग से शिकायत करता और अगर चुनाव आयोग मुझे हटा देता तो मेरी शायद मेरी बेइज्जती हो सकती थी। उनका कहना है कि 34 साल तक मेरा कार्यकाल बेदाग रहा, लेकिन इस तरह का माहौल बना दिया गया कि निर्वाचन आयोग को मुझे हटाना पड़े तो ये मेरे लिए सही नहीं होता। उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर मैं चुनाव में जाने का फैसला करता हूं तो इसमें क्या अनैतिक और अवैध है।