बिहार विधानसभा चुनाव में बागियों के खिलाफ भाजपा और जेडीयू की कार्रवाई का दौर जारी है। जदयू और भाजपा के खिलाफ उतरे करीब 15 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से पहले ही निकल दिया गया है। अब पार्टी की ओर से 4 अन्य को आधिकारिक ऐलान के साथ 6 साल के लिए निष्काषित किया गया है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को ही भाजपा से बगावत करके लोजपा समेत अन्य पार्टियों से चुनाव लड़ने वाले 9 नेताओं को बीजेपी ने पार्टी से निष्काषित कर दिया था।
रवि ज्योति कुमार – राजगीर , रामचंद्र सदा – अलौली, ललन भुइयां – कुटुम्बा , राजीव रंजन उर्फ़ राजू गुप्ता -डिहरी। इन चार को जदयू पार्टी से आज 6 साल के लिए पार्टी विरोधी कार्य के चलते निष्काषित किया गया है।