लोकजनशक्ति पार्टी के फाउंडर रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा आज घर से 11 बजे निकलेगी। उसके बाद करीब 1 बजे दीघा घाट पर राजकीय सम्मान से उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम करीब 8 बजे पटना पहुंचा। एयरपोर्ट पर ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार और कई दिग्गज नेता ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। नीतीश की आंखों में नमी थी।
इससे पहले दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम नरेंद्र मोदी ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने उनके बेटे चिराग पासवान के कंधे पर हाथ रखकर सांत्वना दी। इस दौरान रामविलास पासवान की पत्नी भी वहां पर मौजूद थीं।
रामविलास पासवान 74 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार थे। बता दें कि उनका गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया। बीमारी केचलते 11 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे और एम्स में 2 अक्टूबर की रात उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी। इससे पहले भी एक बायपास सर्जरी हो चुकी थी।