तेज़ प्रताप यादव के नामांकन के बाद अब तेजस्वी यादव 14 अक्टूबर को नामांकन करेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव कल 14 अक्टूबर को 11 बजे दिन में राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से हाजीपुर में नामांकन करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह और राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव भी उपस्थित रहेंगे।
बता दें कि आज राजद नेता तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर की हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आज नामांकन दाखिल किया। वह तेजस्वी यादव के साथ हेलीकाप्टर से हसनपुर पहुंचे थे। उनके साथ राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद थे। तेज प्रताप इससे पहले वैशाली की महुआ सीट से विधायक थे लेकिन इस बार उन्होंने अपना क्षेत्र बदलने का फैसला किया है।