कोरोना के दूसरी लहर को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक मंदिर के दरवाजे बंद कर दिए गए थे. अब सरकार ने भक्तों की मांग पर अनलॉक 6 में मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों के दरवाजे भक्तों के लिए खोल दिए हैं. अनलॉक 5 तक सभी मंदिर धर्मस्थल को बंद ही रखा गया था लेकिन जनता और श्रद्धालुओं की मांग पर सरकार ने मंदिर, धर्मस्थल खोलने के आदेश दे दिए हैं जिससे लोगो में ख़ुशी कि लहर हैं. भक्तों को अब तक भगवान् के दर्शन बाहर से ही करने पड़ते थे और उसके बाद में वहां से लौट जाना पड़ता था. 26 अगस्त को मंदिर का दरवाजा खुलते ही पटना के मंदिरो में भक्त दर्शन के लिए पहुंचने लगे.
पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर के गेट खुलते ही भक्त भगवान के दर्शन करने पहुंचे. लंबे समय के इंतज़ार के बाद भक्तो ने भगवान हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कर फूल-माला और प्रसाद चढ़ाया. वहीं पटना के गुलजारबाग अगमकुआं में स्थित माता शीतला मंदिर के गेट भी आज से भक्तो के लिए खोल दिए गए. दरभंगा हाउस स्थित काली मंदिर, गुलजारबाग में बड़ी पटन देवी, पटना सिटी में छोटी पटन देवी और गया में विष्णुपद मंदिर और बिहार के तमाम मंदिरो का पट खोल दिया गया है. मंदिर परिसर खुलने से भक्त काफी खुश हैं.