BJP की ओर से बहुत ही एतिहासिक मेनोफेस्टो रखा गया है JDU के तरफ से भी एक विकास का नया पैमाना सात निश्चय के रूप में रखा है. कोरोना के फ्री वैक्सीन ये दिखाता है हमारी पार्टी का स्वास्थ्य के प्रति क्या कमिटमेंट है. आज हेल्थ केयर एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता बननी चाहिए
उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे राजनीत से जोड़कर देख रहे है कुछ लोग तो चुनाव को लेकर बड़ी बड़ी वादे कर देते है चुनाव के दौरान लेकिन बाद में भूल जाते है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी पहले अपनी पार्टी को संभाल ले। बिहार में आज जबरदस्त हवा चली रही है कि विकास को आगे बढ़ाना है
लालू यादव के ज़मानत मामले पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं देश का कानून मंत्री है किसी न्यायालय के लंबित मामले पर मै कुछ नही बोलूंगा।